ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया था 

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास शनिवार को एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय गौरव कुमार निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

गौरव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। वापस लौटते समय वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था। इस दौरान झपकी लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक नीचे गिर पड़ा। गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना को देखकर साथ सफर कर रहे दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button