ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

चंदौली। अलीनगर थानाक्षेत्र के संघती गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आननफानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सकलडीहा-अलीनगर मार्ग पर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। महिलाएं लाठी-डंडे से लैस होकर सड़क पर उतर आईं। इससे तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही।

 

संघती गांव निवासी विवेक कुमार गांव के बाहर सड़क किनारे टहल रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घायल को आननफानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

 

दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंची महिलाओं ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। इससे सड़क पर वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार लग गई। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही। परिजन और ग्रामीण मौके पर सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

Back to top button