
चंदौली। सेना के इंजीनियरिंग कोर सर्विसेज दिल्ली में तैनात धानापुर के बुद्धपुर निवासी माधव सिंह ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। नवंबर माह में उनकी शादी होने वाली है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार माधव सिंह 6 नवंबर की रात अमृतसर–जयनगर स्पेशल ट्रेन (04652) से यात्रा कर रहे थे। उनका आरक्षण B6 कोच की बर्थ संख्या 4 पर था। सफर के दौरान उन्होंने अपने परिवार से आखिरी बार संपर्क किया था, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए।

परिवार के लोगों ने जब फोन पर संपर्क न हो पाने पर चिंतित होकर खोजबीन शुरू की, तो कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने घटना की सूचना जीआरपी चारबाग, लखनऊ को दी, जहां GD नंबर 057 दिनांक 08/11/2025 पर मामला दर्ज किया गया है। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संबंधित कोच के यात्रियों से पूछताछ की है और ट्रेन के CCTV फुटेज खंगालने का कार्य जारी है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, माधव सिंह की शादी इसी महीने नवंबर में तय है। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और रिश्तेदार आने लगे हैं। लेकिन युवक के लापता होने की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राम प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका बेटा हमेशा जिम्मेदार और शांत स्वभाव का है, और अचानक यूं गायब हो जाना समझ से परे है।

