
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में लगभग एक माह पहले हुए हत्याकांड में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गत 5 नवंबर को रेवसा नहर से युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक पांडेय ऑटो चालक था। वह टेंगरा मोड़ से चंदौली तक सवारी ढोने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह 4 नवंबर की सुबह रोज की तरह घर से ऑटो लेकर निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि दीपक की मौत गला दबाने से हुई है। रिपोर्ट में किसी तेजधार हथियार या जहरीले पदार्थ के सेवन का कोई संकेत नहीं मिला है। इससे पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सागर कुमार, अम्बरीष कुमार और आशुतोष के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया

