चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : किसान दिवस में एक्सईएन नदारद, डीएम ने जारी की नोटिस, वेतन रोका

चंदौली। किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने किसानों को त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। वहीं उनकी नहर, नलकूप, खाद-बीज समेत अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुना। आयोजन में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने एक्सईएन जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

सबसे पहले पिछले किसान दिवस में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पाया गया कि आधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया था। हालांकि कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं हो सका था। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकारी के स्तर से निस्तारण होने वाले समस्याओं में कार्य को टाला न जाए, उसे गंभीरता एवं प्राथमिकता से निपटाया जाए।

 

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समस्याओं का 15 दिवस के भीतर कार्रवाई करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय। अगले किसान दिवस में पुरानी समस्याओं पर हुई विभागवार कार्रवाईओ का उल्लेख करते हुए निस्तारण का एक पेज में आख्या किसानों को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर रोस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए।

 

किसानों ने बताया कि निराश्रित पशुओं से खेतों में लगें फसल को नुकसान हो रहा है। इस पर डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर एवं किसानों द्वारा अवगत कराने पर कैटल कैंचर के माध्यम से छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय स्थलों में रखें और उसका भरण पोषण सुनिश्चित किया जाए। कुछ किसानों ने बताया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है जिसके कारण खेत में लगे हुए पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों को अगली फसल लगाने के लिए समस्या उत्पन्न होगी। जिलाधिकारी आगामी रबी की बुआई को देखते हुए जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 

किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार,डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, चन्द्र प्रभा, बंधी डिवीजन, नलकूप एवं सम्बन्धित एई-जेई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Back to top button