ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

चंदौली। जिला अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते उनके मरीज की दर्दनाक मौत हो गई है। कहा कि एक सप्ताह पहले रागिनी तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन भर्ती करने के बाद चिकित्सक देखने नहीं आए, इसके चलते आग से झुलसी हुई महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीएमएस डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

सदर कोतवाली के डेवढिल गांव निवासी शिवानंद तिवारी की पत्नी रागिनी तिवारी(30) गंभीर रूप से झुलस गई थी। विगत 19 जनवरी को रागिनी तिवारी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि जांच के दौरान चिकित्सक ने झुलसी महिला को ब्लड चढ़ाने की डिमांड की। इसके बाद ब्लड का इंतजाम किया गया लेकिन एक यूनिट ब्लड पूरा नहीं चढ़ पाया और चिकित्सक मौके से गायब हो गए। लोगों ने बताया कि चार दिनों तक कोई भी चिकित्सा झुलसी हुई महिला को देखने नहीं आया। इसके चलते मंगलवार को महिला ने तड़प कर दम तोड़ दिया। हालांकि सूचना के बाद पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों ने पहले निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया था। इसके बाद 19 जनवरी गंभीर हालत में मरीज को जिला अस्पताल में ले आए। जहां चिकित्सकों ने महिला के 75 प्रतिशत से अधिक जलने की पुष्टि की थी लेकिन मरीज के परिजनों की स्वीकृति मिलने के बाद चिकित्सक ने उपचार चालू किया । महिला की मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!