
चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव में एक दिन पहले फावड़े से वार कर पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे पति भगवान दास यादव को पुलिस ने दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया। आपसी विवाद में आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद फरार हो गया था। आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
बथावर गांव निवासी भगवान दास यादव ने मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी क्रीमकला की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को धर-दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने फावड़े के पिछले हिस्से से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस रिकार्ड खंगालने पर आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया। उसके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2014 में 147/148/307 भादवि, 2015 में धारा 110जी और वर्ष 2022 में धारा 504/506 भादवि से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस टीम में एसओ के अलावा उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र, दिनेश राम, गोपाल तिवारी, हेड कांस्टेबल सतीश यादव, अमित यादव तथा कांस्टेबल रोहित कुमार गौड़, प्रश्विन दूबे और संदीप यादव शामिल रहे।