
चंदौली। दुलहीपुर के सतपोखरी ग्राम सभा में मतदाता सूची को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूसे चले। मौके पर उत्पन्न हुए विवाद के बाद प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए।
विवाद की जड़ मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सवाल रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पारदर्शिता के साथ जांच प्रक्रिया शुरू की है। मौके पर मौजूद लेखपाल द्वारा मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया जा रहा है। बारी-बारी से सभी मतदाताओं के नाम पढ़े जा रहे हैं, ताकि यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में दो बार दर्ज हो या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि हो, तो वह स्वयं सामने आकर इसकी जानकारी दे सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मतदाता का नाम डबल पाया जाता है, तो नियमानुसार सत्यापन के बाद उसे सूची से हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस पूरी कार्रवाई का उद्देश्य निष्पक्ष और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे आगामी चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार का विवाद न हो।
सुरक्षा और निगरानी के लिहाज से मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार, सीओ डीडीयू नगर तथा विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्पक्षता और नियमों के तहत किया जाएगा।

