
चंदौली। जनपद में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों में रतौधी, संक्रमण का खतरा व कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली से लड़ने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने को विशेष अभियान बाल स्वास्थ्य पोषण माह चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र स्थलों पर विटामिन ए की खुराक पिलायी जा रही है। यह अभियान पूरे जनवरी माह (जनवरी, 2026) चलाया जाएगा। अभियान का शुभारम्भ डा अमित कुमार दूबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया है। अभियान के अन्तर्गत कुल 260908 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है।

