
चंदौली। चहनियां क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों और कस्बावासियों का गुस्सा शुक्रवार दोपहर फूट पड़ा। दोपहर लगभग 12 बजे बड़ी संख्या में लोग चहनियां चौराहे पर एकत्र होकर सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव का घेराव करते हुए बिजली संकट से अवगत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बार-बार बिजली की कटौती और जर्जर तारों के कारण रोजाना खतरे की स्थिति बनी रहती है। प्रदर्शन के दौरान सांसद और विधायक के हस्तक्षेप पर ही एसडीओ सियाराम और जेई सुभाष यादव मौके पर पहुंचे और व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के साथ सौतेलापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और। बेतहाशा बिजली बिल बढ़ाकर ग्रामीणों की कमर तोड़ी जा रही है, वहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मनमानी कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं।”
सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन हाईटेंशन तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। चार साल पहले धानापुर मार्ग पर इसी तरह जला हुआ तार एक बाइक पर गिर पड़ा था। संयोग से बाइक पर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हाल ही में नगवा माइनर के पास नवोदय विद्यालय का तार टूटकर गिर गया था, जो करीब आधे घंटे तक जलता रहा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने तार और पोल लगाने में भारी घोटाला किया है, जिसके चलते अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस पर एक्सईएन सियाराम ने सफाई दी कि लोड अधिक होने से तार गर्म होकर जल जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोड के अनुसार तार बदलकर जल्द आपूर्ति बहाल की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कुलदीप वर्मा, भानु प्रताप यादव, हरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, कमलेश गुप्ता, संजय बरनवाल, बबलू जायसवाल, संतोष बरनवाल, विनोद अग्रहरि, मामू गुप्ता, बृजेश यादव, शुभम चौहान और धर्मेंद्र यादव (प्रधान चहनियां) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।