
चंदौली। सदर एसडीएम ने लापरवाही पर सवैया महलवार के लेखपाल संदीप सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कराने और शिकायत के बावजूद पोखरी की जमीन से अवैध कब्जा न हटवाने का आरोप लगा है। नायब तहसीलदार की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद एसडीएम ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की।
लेखपाल की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची थी। इस पर नायब तहसीलदार ने जांच की। इसमें पाया गया कि लेखपाल द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कराया गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए लेखपाल से बार-बार शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्राम टीरों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पोखरी व बेदहा में खलिहान की जमीन पर ग्रामवासियों द्वारा पाटकर मकान बनवा लिया गया है। शिकायत के बावजूद लेखपाल ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एसडीएम की ओर से लेखपाल को कई बार नोटिस जारी की गई। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ। लेखपाल ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए स्थापना लिपिक से अपना वेतन भी आहरित करवा लिया। यह भी आरोप है कि लेखपाल मुख्यालय पर नहीं रहते और क्षेत्र में भी भ्रमण नहीं करते है। इससे उनके हल्के की समस्याएं जनसुनवाई में बार-बार आती रहती हैं। अनियमितता और लापरवाही पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। सख्ती से खलबली मची है।
