
चंदौली। चकिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 16.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर बिहार से गांजा लाकर यूपी में सप्लाई करते थे।
चकिया पुलिस गांधीनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से बोरी में पैक 16.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार के चैनपुर थाना के सेमरा गांव निवासी अशोक कुमार यादव और अवधेश राम के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे तीन लोगों का संगठित गिरोह बनाकर बिहार से गांजा खरीद कर उत्तर प्रदेश में लाकर बेचते हैं। वह सभी समान रूप से पैसा लगाकर माल खरीदते हैं और ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा तीन हिस्सों में बांटते हैं। गिरफ्तारी के दिन भी वे मोटरसाइकिल से गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दाम पर बेचने की योजना थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच भी जारी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल संदीप अत्री, राकेश सिंह, सूरज कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और राकेश यादव शामिल रहे।

