ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मंडलीय एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में वाराणसी ने मारी बाजी, चौथे स्थान पर रहा चंदौली

चंदौली। बलुआ स्थित बाल्मिकी इंटर कालेज के मैदान में 69वें मंडलीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में वाराणसी सर्वाधिक अंकों के साथ अव्वल रहा। वहीं गाजीपुर दूसरे, जौनपुर तीसरे और चंदौली चौथे स्थान पर रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोजन प्रयागराज डॉ. हरेंद्र कुमार राय को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

 

प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वाराणसी ने 282 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 208 अंकों के साथ गाजीपुर दूसरे स्थान पर रहा। 184 अंकों के साथ जौनपुर तीसरे और 169 अंकों के सात चंदौली चौथे व आखिरी पायदान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिया गया।

 

कार्यक्रम में डॉ हरेंद्र राय ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जरूरी है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। खेलकूद से शरीर और दिमाग स्वस्थ्य रहता है और बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद प्रमोद कुमार मिश्र ने खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

 

इस दौरान प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी, प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह, धनंजय सिंह, सरिता कुशवाहा, प्रमोद सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, जुगनू मिश्रा, कमलेश कुमार सरोज, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button