
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील अंतर्गत नियामताबाद स्थित डीपीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य के गौरवशाली इतिहास तथा विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाणपत्र का वितरण किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी और आज यह प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गए, वहीं समाजसेवियों और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य मंत्री से विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर सवाल पूछे गए। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पार्टी छोड़ने के प्रश्न पर उन्होंने इसे उनका व्यक्तिगत निर्णय और विचारधारा से जुड़ा मामला बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

मिर्जापुर में जिम संचालकों द्वारा महिलाओं को ब्लैकमेल किए जाने के मामले पर राज्य मंत्री ने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता और सक्रियता से जांच कर रहा है तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के वायरल वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सभी सहयोगी दल मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगे।

प्रयागराज माघ मेले में धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी धार्मिक संगठनों और संत समाज का सम्मान करती है तथा संवाद के माध्यम से हर समस्या का समाधान निकालने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

