ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, डीएम ने केंद्रों का किया निरीक्षण

चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां लगभग 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक संपन्न हुई। दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए थे। जिलाधिकारी ने महेंद्र टेक्निकल कॉलेज और बबुरी रोड स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता जांची और केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने पाए।

डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रथम पाली में कुल 2,355 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 2,853 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त मॉनिटरिंग के चलते परीक्षा जिले में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और नकलविहीन वातावरण में संपन्न हुई।

 

Back to top button
error: Content is protected !!