ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाल दिवस पर Daddy’s International School में मानवता का अनोखा उत्सव, SP आदित्य लांग्हे ने 14 दिव्यांगजनों में बांटी ट्राइसाइकिल

चंदौली। बाल दिवस के अवसर पर Daddy’s International School में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक जिम्मेदारी और मानव संवेदनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह में 14 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे उपस्थित रहे।

 

SP लांग्हे के आगमन पर विद्यालय के बच्चों ने गुलाब की पंखुड़ियों से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।  ट्राइसाइकिल पाने वाले दिव्यांगजन मवई, मुगलसराय, पेंटुआ, मठपुरवाँ, हथियानी, बेलावर, मसोई, परासी खुर्द सहित कई गांवों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। SP ने सभी लाभार्थियों का हाल-चाल पूछा, उनकी आवश्यकताओं को समझा और उन्हें हौसला दिया। ट्राइसाइकिल पाकर उनके चेहरों पर खुशी दिखी।

 

 

इस अवसर पर एसपी ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को समान अधिकार है। दिव्यांगजन भी उसी सम्मान और अवसर के हकदार हैं, जो हम सबको मिलता है। यह ट्राइसाइकिल उनके लिए आगे बढ़ने का साधन बनेगी, एक नया जीवन-मार्ग देगी। उन्होंने बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। कहा कि आज के समय में साइबर फ्रॉड से बचना सीखना बहुत जरूरी है। बच्चे जितने जागरूक होंगे, उतने सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक बंशीधर तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्य लगातार होते रहने चाहिए।

 

विद्यालय के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना नहीं है, बल्कि समाज को भी शिक्षित करना है। हमें किसी को उसकी कमी से नहीं आंकना चाहिए। सच्ची शिक्षा वही है, जो हमें सबको बराबरी की नजरों से देखना सिखाए। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अजय श्रीवास्तव ने किया।

 

 

Back to top button