ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी, पिस्टल और तमंचा बरामद

चंदौली। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की देर रात पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही छानबीन में जुटी रही।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलशन पुत्र हरिवंश राम व गुलशन कुमार गौतम पुत्र रामा प्रसाद गौतम के रूप में हुई। दोनों सकलडीहा थाना के नोनार गांव निवासी हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे सुनसान स्थानों पर राहगीरों को तमंचा और पिस्टल दिखाकर लूटपाट की घटनाएं अंजाम देते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अन्य साथी भी लूट की वारदातों में शामिल रहते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित गौड़ और गौरव पटेल शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!