ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  मानक के विपरीत चल रहे दो ईंट भट्ठे सील, कार्रवाई से मचा हड़कंप

चंदौली। मानक के विपरीत संचालित हो रहे दो ईंट भट्ठों को जिलाधिकारी स्तर से गठित टीम ने सील कर दिया। साथ ही संचालकों को हिदायत दी गई उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किए बगैर ईंट भट्ठों का संचालन कदापि न करें। वरना और सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की सख्ती से भट्ठा संचालकों में खलबली मची रही।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैलाने वाले ईंटभट्ठों की बंदी का आदेश जारी किया गया था। इसके अनुपालन में जिलाधिकारी की ओर से टीम का गठन किया गया है। टीम ने ईंट भट्ठों की जांच की। इस दौरान मेसर्स मां विंध्यवासिनी ब्रिक फील्ड छोटू सराय मुगलसराय और मेसर्स पूजा ब्रिक फील्ड भोगवार मानक के विपरीत संचालित होते पाए गए। इस पर दोनों ईंट भट्ठों को बंद करा दिया गया।

 

टीम ने ईंट भट्ठा प्रतिनिधि बाबूलाल की उपस्थिति में कार्रवाई की। टीम में खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर, लेखपाल पंकज सिंह, जिला पंचायत निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, अवर अभियंता कशिश कन्नौजिया के साथ ही शिकायतकर्ता शामिल रहे।

Back to top button