
चंदौली। इलिया थाना के डेहरी गांव में अधेड़ को गोली मारकर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बेन गांव के समीप बनरसिया माइनर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, पांच कारतूस और दो मैगजीन और बलेनो कार बरामद की गई है। दोनों कार से बिहार भागने की फिराक में थे। उसी दौरान पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। सीओ रघुराज ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी डेहरी निवासी, हाल पता LIG31 मेहौरी कालोनी तेलियरगंज रसूलाबाद जोधवल कावेलरी लाइन प्रयागराज रवि उर्फ शशिकांत मिश्र और प्रयागराज के शिवकुटी थाना के रसूलाबाद निवासी प्रदीप गौतम ने पुलिस को पूछताछ में तेजबली चौहान को गोली मारने की बात स्वीकार की। बताया कि रविवार की शाम गांव निवासी पिन्टू चौहान के इशारे पर रवि ने चालक प्रदीप कुमार गौतम के साथ तेजबली चौहान पर पिस्टल से चार फायर कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तीनों बलेनो कार से चकिया की तरफ भागे। पिंटू चौहान को चकिया छोड़ दिया। उसके बाद आरोपी प्रदीप गौतम के साथ प्रयागराज भागने की फिराक में था, लेकिन भदोही के गोपीगंज में पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन वापस मोड़ दिया।
इसके बाद दोनों चकिया-सैदूपुर मार्ग से होते हुए कार से बिहार भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर बेन गांव के समीप घेरेबंदी कर धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा, कारतूस, मैगजीन बरामद किया। आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। रविवार की शाम डेहरी गांव निवासी तेजबली चौहान को गोली मारी गई थी। उन्हें चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस टीम में इलिया एसओ अरुण प्रताप सिंह, एसआई गिरीश बल्लभ शुक्ल, रविन्द्र कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल राजेश यादव, कल्लन यादव, कांस्टेबल राम सूरत चौहान, महेश यादव शामिल रहे।

