
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के कटरिया में शुक्रवार को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें 27 वर्षीय स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
ट्रक हाईवे से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 सर्विस रोड की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही स्कूटी से ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चला रहे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त शिवशंकर मिश्रा (27 वर्ष) के रूप में की हुई है। औद्योगिक नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

