क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सोती रही पुलिस, दो घरों को खंगाल गए चोर, दहशत में ग्रामीण

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में शनिवार की रात बास की सीढ़ी के सहारे घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। एक अन्य घर को निशाना बनाया। रविवार की सुबह गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिसिया कार्रवाई मौका-मुआयना व पूछताछ तक सीमित रही। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

हेतमपुर गांव निवासी गणेश पांडेय शनिवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। चोर देर रात बास की सीढी के सहारे छत पर चढ़ गए। जिस कमरे में आभूषण व कपड़े रखे थे, उसमें घुसकर अटैची व बाक्स लेकर चंपत हो गए। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने चांदी की दो पैजनी, दो करधनी, तीन सोने की अंगूठी, तीन झुमका, दो नाथिया, मांगटीका, मंगलसूत्र व चेन गायब हुआ है। आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। इसके बाद गांव निवासी राजीव पांडेय के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का सामान गायब कर दिया। राजीव का परिवार पंजाब में रहता है। पड़ोसियों ने गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी। गणेश ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। खाली बक्से व आभूषणों के डिब्बे गांव के बाहर सिवान में पड़े मिले।

Back to top button
error: Content is protected !!