
चंदौली। एनएच-29 बाईपास (रिंग रोड) पर स्थित गंगा पुल पर निर्माण कार्य के चलते पांच दिनों तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। परियोजना निदेशक, एनएचएआई के पत्र के अनुसार 10 नवम्बर सुबह 8 बजे से 14 नवम्बर रात 12 बजे तक पुल पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पचफेड़वा रिंग रोड से मवईकला होते हुए गंगा ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, दो पहिया, चार पहिया और हल्के वाहन पचफेड़वा रिंग रोड से केवल सकलडीहा, ताराजीवनपुर, कैली व मवईकला तक जा सकेंगे, लेकिन मवईकला से आगे गंगा पुल के माध्यम से वाराणसी की दिशा में कोई भी वाहन नहीं जाएगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने बताया कि यह व्यवस्था गंगा ब्रिज के निर्माण और मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए की गई है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग का उपयोग न करें और यात्रा के लिए वैकल्पिक रास्तों का चयन करें।
इस दौरान वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर और चंदौली की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य अवधि में किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।

