ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : तीन किशोरियां रहस्यमय ढंग से लापता, परिजन परेशान, गुमशुदगी दर्ज

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी तीन किशोरियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गई हैं। इससे परिजन सदमे में हैं। काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।

 

मुगलसराय क्षेत्र निवासी किशोरियां नगर पालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि तीनों सहेलियां घर से स्कूल के लिए निकलीं थीं, लेकिन समय बीतने के बावजूद वापस नहीं लौटीं। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिवार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।

 

पुलिस ने किशोरियों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही किशोरियों को सुरक्षित खोज लिया जाएगा।

Back to top button