
चंदौली। एसपी आदित्य लांघे ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरण सूची के अनुसार उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता जो वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात थे, को चौकी प्रभारी लौंदा, थाना अलीनगर बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण यादव को थाना बलुआ से चौकी प्रभारी महुवरकला, थाना बलुआ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी महुवरकला, थाना बलुआ, को थाना बलुआ में नई तैनाती दी गई है।

