
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया स्थित मां काली जी पोखरा पर भी तीन दिवसीय छह महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया। व्रती महिलाओं व दर्शनार्थियों के लिए स्वयंसेवी संस्था जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर की ओर से सहायतार्थ शिविर लगाया जाएगा। तालाब सफाई की सफाई और उसमें पानी भरने का काम समति के सदस्यों ने पूर्ण कर लिया है। समिति अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सहायतार्थ शिविर के उद्घाटन के साथ ही 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। ताकि क्रिकेट प्रेमी और श्रद्धालुओं भारत की जीतते हुए देख सकें।
जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर के अध्यक्ष पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने बताया कि इस बार डाला छठ 19 नवम्बर को शाम को 4 बजे से शुरू होकर 20 नवम्बर की सुबह 7 बजे तक चलेगा। हमारे सहायतार्थ शिविर के माध्यम से पूजन सम्बंधित सामग्री वितरण व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूरे तालाब परिसर की रंगाई पुताई पहले ही कर दी गयी है। 18 नवम्बर की शाम को ही पूरे तालाब परिसर को लाइट व झालरों से सजा दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्ग से बुद्धिजीवियों व पत्रकारों की उपस्थिति संभावित है। भीड़ नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चकिया कोतवाली पुलिस की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।