
चंदौली। सकलडीहा थाना के कटसार पीथापुर गांव में मंगलवार की देर रात रिटायर्ड रेल कर्मचारी दीनानाथ राम के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह बुधवार को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।
दीनानाथ राम के परिवार के लोग मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरों में सोने चले गए। मौका तक घर में घुसकर चोर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और ₹10000 नकदी उठा ले गए। पीड़ित ने सकलडीहा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर घटना का राज फास करने की मांग की है।

