
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के कुशहा गांव स्थित प्रसिद्ध रमैया बाबा मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर पुजारी को कमरे में बंदकर मंदिर की घंटियां, दान पात्र के रुपये और पूजा सामग्री समेट ले गए। घटना के बाद ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी धनंजय तिवारी कमरे में सोये थे। चोरों ने उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद मंदिर में लगी घंटियां, दान पात्र में पड़ी रकम और पूजा की सामग्री समेट ले गए।
घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना रहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसलेबुलंद हैं और आएदिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। गांव के डॉक्टर अरविंद त्रिपाठी, मेवा लाल तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

