ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस पिकेट के पास चोरों ने गुमटी को बनाया निशाना, 30 हजार की सिगरेट और नकदी ले गए

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के चकिया तिराहे के पास गुरुवार की रात चोरों ने गुमटी को निशाना बनाया। शातिर चोर गुमटी की टीन काटकर 30 हजार की सिगरेट और 10 हजार रुपये नकदी समेट ले गए। सूचना के बाद पहुंची पीआरवी के पुलिसकर्मी छानबीन में जुटे रहे। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पिछले माह भी पान बिक्रेता की दुकान में चोरी हुई थी।

 

चंद्रशेखर गुप्ता की चकिया तिराहे पर पुलिस पिकेट के पास टीन की गुमटी है। गुरुवार की रात शातिर चोरों ने गुमटी की दीवार काट दी और दुकान में रखा 30 हजार का सिगरेट और 10 हजार रुपये नकदी समेट ले गए। शुक्रवार की सुबह चंद्रशेखर दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी की दीवार कटी देख उनके होश उड़ गए। अंदर देखा तो माल और गल्ले में रखे रुपये गायब थे।

 

उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं छानबीन में जुटी रही। पिछले माह भी पान विक्रेता के यहां चोरी हुई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है। ऐसे में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Back to top button