
चंदौली। जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस की ड्यूटी वाली कुर्सी की चुरा ली। यह घटना थाना चौराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस शातिर चोरों का पता लगाने में जुटी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
धानापुर थाना चौराहे पर पुलिसकर्मी रोजाना जिस कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे, उसी कुर्सी को चोरों ने निशाना बना लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कुर्सी थाने की नहीं थी, बल्कि पुलिसकर्मी ने पास के एक दुकानदार से ली थी। पुलिसवाले ड्यूटी के दौरान उस पर बैठते थे।
रविवार देर रात चोर मौके पर पहुंचे और कुर्सी लेकर फरार हो गए। अगले दिन जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो कुर्सी गायब थी। मामला सामने आते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चोरों की करतूत साफ दिखाई दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि जहां पुलिस मौजूद रहती है, वहीं से कुर्सी चोरी हो गई। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।