
चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के मुरकौल और अतायस्तगंज गांव के बीच बंद पड़ी 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन को चोरों ने निशाना बनाया। चोर पांच पोल का तार काटकर ले गए। वारदात को रात के अंधेरे में अंजाम दिया। इससे सुबह होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तार चोरी के कारण राममाड़ो फीडर से होने वाली बिजली आपूर्ति पूरी रात बाधित रही, जिससे कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
33 केवी लाइन पहले से बंद थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार चोर रात में वाहन से आते हैं और बेहद शातिर तरीके से तार काटकर ले जाते हैं। चोरी इतनी सफाई से की गई कि देर रात तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
सुबह जब बिजली विभाग के कर्मचारी नियमित जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो पांच पोल से तार गायब देख मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। तार चोरी के चलते राममाड़ो फीडर से जुड़े कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। ठंड और अंधेरे में पूरी रात गुजारने को मजबूर ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए स्थिति और भी कठिन रही।
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी लटांव गांव के पास इसी प्रकार तार चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात में गश्त की व्यवस्था न के बराबर है और बंद पड़ी बिजली लाइनों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। इससे बिजली विभाग को हर बार लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है, जिसका असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ता है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने शनिवार सुबह मरम्मत कार्य कराकर आपूर्ति बहाल कर दी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित रात्रि गश्त और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

