
चंदौली। गौ-तस्करी, लूट, नकबजनी, गैंगस्टर समेत गंभीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध शातिर अपराधियों की जमानत लेने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी अपराधियों के पैसे लेकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये अदालत को गुमराह कर उनकी जमानत ले लेते थे। पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी रही। एसपी आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी।

सदर कोतवाल संजय सिंह के अनुसार पैसे लेकर गौ-तस्करी, डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर, आबकारी एक्ट, अवैध शस्त्र समेत गंभीर अपराधों में जेलों में निरूद्ध शातिर अपराधियों की फर्जी तरीके से जमानत लेने का खेल चल रहा है। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि इन आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक ही जमानतदार ने कई अभियुक्तों की जमानत ले ली है। जमानतदार अदालत को गुमराह करते थे और इसका भी उल्लेख नहीं करते थे कि पूर्व में ली गई जमानत का भी उल्लेख नहीं करते थे। इसको लेकर सदर कोतवाली में 28 नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। ये जमानतदार अभियुक्तों के बिना पहचान के ही जमानत लेते थे। पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर अभियुक्तों को उनके सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित कुल 28 अभियुक्तों में से 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का
1.सुरेश पुत्र अर्जुन, निवासी- विछिया कला
2.सियाराम पुत्र स्व0 मुराहू राम, निवासी- प्रतापपुर
3.श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 दुक्खन, निवासी- हिनौता
4.महेन्द्र पुत्र रामकिशुन, निवासी- छित्तो
5.विश्वनाथ पुत्र लल्लू, निवासी- भिसौडी, मुगलसराय
6.सिपाही पुत्र रामनाथ, निवासी- महावलपुर, मुगलसराय
7.मुसाफिर पुत्र नसरूद्दीन, निवासी- सहजौर, मुगलसराय
8.चरनदास पुत्र शिवनाथ, निवासी- दुल्हीपुर, मुगलसराय
9.राजेन्द प्रसाद पुत्र मुन्नीलाल, निवासी- हिनौली, मुगलसराय
10.असलम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगलसराय
11.घनश्याम पुत्र सोमारू राम, निवासी- सिसौरा खुर्द, कन्दवा
12.छोटेलाल पुत्र रामप्यारे, निवासी- औराही, चकरघट्टा, चंदौली
13.सुरेश पुत्र देवशरण, निवासी- जेवरियाबाद, सैयदराजा, चंदौली
14.मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 भग्गन प्रसाद, निवासी-ददरा, बबुरी
15.भारतीय पोप पाल सिंह पुत्र स्व० शिव विलास सिंह, निवासी- ताजपुर, सकलडीहा
- प्रमोद अवस्थी पुत्र स्व0 जगरनाथ, निवासी- सकलपुर, सकलडीहा,
ऐसे करते थे धोखाधड़ी
पुलिस की जांच में सामने आया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार अथवा संम्पत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली है। कुछ दलालों द्वारा 2000-3000 रुपये की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलवायी है। कई प्रकरणों में यह भी पाया गया कि पेशेवर जमानतदारों के समस्त कागजात, परिचय पत्र आदि दलाल अपने पास ही रखते थे और उनका प्रयोग करते रहते थे। गिरफ्तारी के पश्चात् अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया गया कि हम लोग पैसे के लालच में अभियुक्तों की जमानत लेते थे। जिन लोगों की जमानत हमारे द्वारा ली गयी है, हमें उनका नाम पता भी मालूम नहीं है। हमारे द्वारा एक ही खतौनी के कागज पर कई अभियुक्तों की जमानत ली गयी है। जमानत प्रपत्र में लगने वाले शपथ पत्र में भी हमारे द्वारा पूर्व में ली गयी जमानतों के तथ्य छुपाए गए हैं।
फर्जी जमानतदारों का विवरण
- मृत्युंजय सिंह पुत्र स्व0 रामआशीष सिंह, निवासी- जमुनीपुर, चन्दौली
- सुरेश पुत्र अर्जुन, निवासी- विछिया कला, चन्दौली, चंदौली
- सियाराम पुत्र स्व0 मुराहू राम, निवासी- प्रतापपुर, चन्दौली
- श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 दुक्खन, निवासी- हिनौता, चन्दौली
- महेन्द्र पुत्र रामकिशुन, निवासी- छित्तो, चन्दौली
- विश्वनाथ पुत्र लल्लू, निवासी- भिसौडी, मुगलसराय
- सिपाही पुत्र रामनाथ, निवासी- महावलपुर, मुगलसराय
- मुसाफिर पुत्र नसरूद्दीन, निवासी- सहजौर, मुगल सराय
- समीम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगलसराय
- चरनदास पुत्र शिवनाथ, निवासी- दुल्हीपुर, मुगलसराय
- राजेन्द प्रसाद पुत्र मुन्नीलाल, निवासी- हिनौली, मुगलसराय
- असलम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगलसराय
- चन्दमा पुत्र नौरंग, निवासी डिरेहूँ, चकिया, चंदौली
- घनश्याम पुत्र सोमारू राम, निवासी- सिसौरा खुर्द, कन्दवा
- छोटेलाल पुत्र रामप्यारे, निवासी- औराही, चकरघट्टा, चंदौली
- अशोक कुमार पुत्र रामजी, निवासी- खडान, धानापुर, चंदौली
- सुरेश पुत्र देवशरण, निवासी- जेवरियाबाद, सैयदराजा, चंदौली
- महेन्द्र रशिया पुत्र ढोढाराम, निवासी- धरौली, सैयदराजा, चंदौली
- मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 भग्गन प्रसाद, निवासी-ददरा, बबुरी
- मुरारी पुत्र शिवनाथ, निवासी- फिलची, इलिया
- राजेश नाहर पुत्र खरपत राम, निवासी- घोडसारी, इलिया
- अब्दुल शाह अली पुत्र इशहाक शाह, निवासी- बराव, इलिया
- राजेन्द्र पुत्र बंशू, निवासी- इलिया, इलिया
- अजय कुमार पुत्र सागरराम निवासी- इलिया, इलिया
- लखेटू राम पुत्र शिवराम, निवासी-खिलची रजडीहा, इलिया
- रंगनाथ पाण्डेय पुत्र स्व० सिपाही पाण्डेय, निवासी- लेहरा खास, इलिया
- भारतीय पोप पाल सिंह पुत्र स्व० शिव विलास सिंह, निवासी- ताजपुर, सकलडीहा
- 28 प्रमोद अवस्थी पुत्र स्व0 जगरनाथ, निवासी- सकलपुर, सकलडीहा

