क्राइमचंदौली

Chandauli News: बलुआ में रहस्यमय ढंग से स्कूल से गायब हुईं दोनों छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद, यहां मिलीं किशोरियां

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअर कला से गायब हुईं दोनों छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों किशोरियां अकेले ही वृंदावन जा रही थीं। फतेहपुर से उन्हें बरामद किया गया।

बलुआ क्षेत्र के पंडुकपुर और कैलावर निवासी दो छात्राएं राहुल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। बुधवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुई थीं लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी ढूंढने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका तो परिवार के लोग थाने पहुंचे और बच्चियों के गायब होने की सूचना दी।

थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि दोनों किशोरियों को फतेहपुर से बरामद कर लिया गया है। रात ने ही पुलिस टीम फतेहपुर पहुंच गई। गुरुवार सुबह बच्चियों को लेकर थाने आई, यहां लिखा पढ़ी के बाद दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वृंदावन जा रही थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!