ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फायरिंग कर जिम संचालक के भाई को धमकी देने वाला गिरफ्तार, असलहा बरामद, पहले से दर्ज है हत्या-गैंगस्टर का मामला

चंदौली। जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग कर जिम संचालक के भाई को धमकी देने वाले आरोपित गिरफ्तार किया। उसके पास से असलहा बरामद किया गया। अगस्त माह में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या की गई थी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है।

 

पुलिस को सफलता गंजी प्रसाद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस को सूचना मिली कि बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त न्यू सेंट्रल कॉलोनी होते हुए रेलवे हॉस्पिटल मार्ग से प्लेटफार्म नंबर 8 की ओर पैदल जा रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रामलखन यादव पुत्र सोमारू राम यादव निवासी ग्राम सिकटिया परशुरामपुर अलीनगर, जनपद चन्दौली के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी असलहा (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी लादेन यादव और अमन यादव के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना के तहत अरविन्द यादव (जिनकी गत वर्ष गोली मारकर हत्या हो चुकी है) के भाई राजू यादव की हत्या करने की नीयत से 26 जनवरी को सिकटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास रेकी कर रहा था। रात्रि करीब 9 बजे जब राजू यादव मुगलसराय से अपने घर लौट रहा था, तभी उस पर फायर किया गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा थाना मुगलसराय में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर अभियुक्त बिहार भागने की योजना बना रहा था।

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक दूबे, कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल विशाल वर्मा शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!