ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किन्नरों के मकान में ब्लास्ट का आरोपी 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, जिलेटिन रॉड व असलहा बरामद

चंदौली। बलुआ और धीना पुलिस ने मोहरगंज में किन्नरों के मकान में ब्लास्ट करने वाले 50 हजार के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किय़ा। उसके पास से विस्फोट में प्रयुक्त जिलेटिन रॉड और असलहा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश में खुशबू किन्नर को जान से मारने की नीयत से व्लास्ट किया था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस टीम ने बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास पुलिया, ग्राम बहोरा थाना धीना क्षेत्र से अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार सिंह, निवासी ग्राम सराय को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 04 जिलेटिन रॉड (विस्फोटक पदार्थ), 01 अवैध असलहा .32 बोर तथा 03 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। अभियुक्त संबंधित मुकदमा संख्या 327/25 धारा 326(जी)/109(1) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य मामलों में वांछित था।

 

पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुशबू किन्नर को जान से मारने की नीयत से उसके घर को क्षतिग्रस्त किया था, हालांकि वह बच गई। घटना के बाद से अभियुक्त फरार था और बिहार में छिपकर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि जिलेटिन रॉड उसे उसके साथी विकास ने दी थी, जबकि अवैध हथियार और कारतूस उसने बिहार में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे। अभियुक्त ने बताया कि वह दबदबा कायम रखने और अपने शौक के लिए हथियार अपने पास रखता था।

 

पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ थाना बलुआ में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार, धीना एसओ भूपेन्द्र कुमार निषाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बलुआ अनंत कुमार भार्गव, एसआई सुभाष कुमार गौतम, हेडकांस्टेबल पुलिस लाइन बन्टी सिंह, हेडकांस्टेबल बलुआ थाना जलभरत, दीपचन्द्र गिरी, कांस्टेबल धीना थाना अनुराग सिंह, बलुआ थाना का सिपाही अनुज कुमार वर्मा और कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!