
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में पुराने जमीनी व पारिवारिक विवाद में गोली से घायल तेजबली चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की रात घर जाते समय उन्हें गोली मारी गई थी। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रविवार की रात गांव निवासी तेजबली चौहान साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी गांव के ही शशिकांत मिश्रा ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से तेजबली चौहान गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल लेकर चकिया संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त शशिकांत मिश्रा और उसके सहयोगी प्रदीप को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
तेजबली चौहान दो भाई थे। उनकी पत्नी बेबी चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार पुत्रियां खुशबू, सुनयना, आंशिक और सबसे छोटी अंजली हैं। इस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने तेजबली चौहान की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

