
चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के ग्राम दुधारी में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर किशोर की हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शनिवार को मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार को इस असहनीय दुख की घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि इस दुखद घटना में सरकार और प्रशासन पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी आर्थिक एवं अन्य सहायता शीघ्र पीड़ित परिवार तक पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विधायक ने अपनी ओर से भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को कृषि आवंटन के अंतर्गत भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, आवास योजना का लाभ दिया जाएगा और गांव में विद्युतीकरण के लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी।
विधायक ने यह भी घोषणा की कि गांव में प्रस्तावित सीसी सड़क का नामकरण मृतक सोनू राम के नाम पर किया जाएगा, ताकि उसकी स्मृति को सम्मानपूर्वक संजोया जा सके। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और समाज में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व प्रधान सदानंद मौर्य, वीरेंद्र चौहान, अश्वनी पांडे, चंद्रशेखर कुमार, सुनील पासवान, उपेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

