ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : एसपी ने रात में भ्रमण कर देखी डायल 112 पुलिसकर्मियों की चुस्ती, चेक की थानों की कार्यप्रणाली, दिए आवश्यक निर्देश

चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे शनिवार की रात सड़क पर निकले। उन्होंने रात्रि भ्रमण के दौरान डायल-112 पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखी। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया। वहीं थानों की कार्यप्रणाली भी देखी। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से डायल 112 के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की निगरानी व्यवस्था तथा उनके रिस्पॉन्स टाइम की जानकारी ली। उन्होंने शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचने के समय को चेक किया और निर्देश दिया कि डायल 112 पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का निस्तारण न्यूनतम समय में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मदद मांगने वाले और सूचना देने वाले, दोनों प्रकार के लोगों को त्वरित और प्रभावी पुलिस सहायता मिलनी चाहिए।

 

एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि डायल 112 पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों (इवेंट्स) पर की गई पुलिस कार्यवाही की समय से फीडिंग अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। उन्होंने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

 

रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के सभी वाहनों को निर्देशित किया कि वे रात के समय अपने-अपने निर्धारित पॉइंट से दो किलोमीटर आगे और पीछे तक हूटर और फ्लैशर ऑन करके लगातार मूवमेंट करें। इससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा।

 

निरीक्षण के उपरांत एसपी आदित्य लांग्हे ने संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय शरारती तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सख्त हिदायत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!