
चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार की रात सैयदराजा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र सहित थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहनता से अवलोकन किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन, परिसर में स्थित मेस एवं बैरकों की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई व रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टरों, जिनमें अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर तथा महिला उत्पीड़न से संबंधित रजिस्टर शामिल हैं, की गहन जांच की गई। रजिस्टरों में अद्यतन प्रविष्टियां सुनिश्चित करने तथा अभिलेखों को सुसज्जित ढंग से संधारित रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र की भी समीक्षा की गई। एसपी ने केंद्र द्वारा किए गए कार्यों और रजिस्टर में की गई प्रविष्टियों का अवलोकन किया। इसके साथ ही रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबरों पर स्वयं फोन कर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सहायता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया।

साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए एसपी ने वहां तैनात कर्मियों से पूछताछ की और साइबर पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर साइबर थाना से समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।
कंप्यूटर एवं सीसीटीएनएस कक्ष के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, ऑनलाइन केस डायरी, जीडी एवं अन्य सभी फार्मों की समय से फीडिंग तथा थाने के डाटा को नियमित रूप से सिंक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऑनलाइन आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण कर जांच आख्या निर्धारित समय में अपलोड करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर न हो और जनपद चंदौली की रैंकिंग बेहतर बनी रहे।
एसपी ने थाना परिसर और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के 24×7 संचालन को अनिवार्य बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बाधित न हो और बिजली जाने की स्थिति में जनरेटर या इन्वर्टर से तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना परिसर की स्वच्छता, कंप्यूटर उपकरणों की देखरेख तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों के समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गए। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

