ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राह-वीर योजना के तहत मानवता की मिसाल बने छह नागरिक, मण्डलायुक्त ने किया सम्मानित

चंदौली। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बचाने वाले संवेदनशील और साहसी नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित “राह-वीर योजना” के अंतर्गत चंदौली जनपद के छह नागरिकों को सम्मानित किया गया। मण्डलायुक्त एस राजलिंगम ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके मानवीय कार्यों की सराहना की। इन नागरिकों ने अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

 

राह-वीर योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना के बाद के “गोल्डन ऑवर” यानी पहले एक घंटे में घायल को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति दुर्घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाता है, उसे 25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इसके साथ ही इस योजना में यह भी प्रावधान है कि मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल में अनावश्यक पूछताछ के लिए परेशान नहीं किया जाएगा और न ही उसे गवाही देने के लिए बाध्य किया जाएगा।

 

मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित किए गए छह नागरिकों में खानजहांनचक, चंदौली निवासी सोनी देवी शामिल हैं। उन्होंने पचफेड़वा के पास एक युवक को मार्शल जीप से टक्कर लगने के बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाया। नेहरू नगर, चंदौली निवासी राजकुमार पटेल ने करवत रोड पर गंभीर रूप से घायल पड़ी एक महिला की मदद कर समय से अस्पताल पहुंचाया।

 

जखनियां, गाजीपुर निवासी हिमांशु विश्वकर्मा ने चंदौली पुलिस के पास पिकअप वाहन की टक्कर से घायल हुए एक बाइक सवार और दो अन्य युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। लोहियानगर, चंदौली निवासी संतोष कुमार ने बबुरी के पास कार्य करते समय गंभीर रूप से घायल युवक के लिए एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।

 

इसी तरह नेहरू नगर निवासी धनश्याम प्रसाद ने चकिया क्षेत्र में बाइक और पिकअप की टक्कर में घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया, जबकि उतड़ी समुदपुर निवासी राजकुमार यादव ने मजिदहा पुल के पास दो बाइकों की भिड़ंत में घायल दोनों बाइक सवारों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इन सभी नेक नागरिकों के नाम मुख्यालय को प्रेषित कर दिए गए हैं। चयन समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात इन्हें राह-वीर योजना के अंतर्गत 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि कानून और सरकार ऐसे नेक कार्यों के साथ खड़े हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!