ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विभागीय लापरवाही पर एडीओ पंचायत नियमताबाद, शहाबगंज, सदर व चकिया को शो-काज नोटिस

चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त व व्यय धनराशि तथा वर्तमान समय में जनपद स्तर पर उपलब्ध धनराशि का विवरण जाना साथ ही व्यक्तिगत शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन, सामुदायिक शौचालय क्रियाशीलता की जानकारी, आरआरसी, पंचायत उत्सव भवन निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण की प्रगती सहित अन्य पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की गई। विभागीय कार्य में लापरवाही पर एडीओ पंचायत नियमताबाद, शहाबगंज , सदर वंचकिया को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिया।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी व समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा ब्लॉक स्तर पर निर्माणाधीन परियोजना व जन कल्याणकारी योजनाओं में बेहतर प्रगति सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 10 जनवरी तक सभी योजना में जिओ टैगिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित कर अवगत कराये। साथ ही किसी पशु आश्रम स्थल व एनआरएलएम या पंचायती राज विभाग के अधीन मानदेय पर कार्यरत कर्मियों का वेतन शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें, लापरवाही संज्ञान में आई तो संबंधित खंड विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे। खंड विकास अधिकारी व सभी एडीओ पंचायत ब्लॉक स्तर की योजनाओं में आपसी समन्वय बनाकर बेहतर निगरानी कर प्रगति सुनिश्चित करें। वेस्ट पालीथिन निस्तारण के लिए निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं व निर्मल अधीन योजनाओं व निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सप्ताह में बैठक करते हुए समीक्षा सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!