
चंदौली। धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में संविदा परिचारक सिहावल गांव निवासी उपेंद्र यादव उर्फ पाचू (35 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं महाविद्यालय प्रशासन से घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए। घटना के बाद मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
पाचू महाविद्यालय में संविदा परिचारक के तौर पर नियुक्त था। रात के समय परिसर की सरक्षा और निगरानी करता था। बताया जा रहा कि वह गुरुवार की रात कॉलेज में ही कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह कॉलेज के कर्मचारी पहुंचे तो पाचू अपने बिस्तर पर मृत पाया गया।
घटना की सूचना तत्काल महाविद्यालय प्रशासन को दी गई। इसके बाद कर्मचारियों और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कॉलेज के कर्मियों से घटना के बाबत पूछताछ की।

