
चंदौली। बलुआ थाना के डेरवां गांव के समीप मंगलवार को गंगा किनारे महिला का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मृत महिला की शिनाख्त में जुटी रही। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीण गंगा की तरफ गए तो वहां महिला का शव पड़ा था। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस का कहना रहा कि मृत महिला की फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है।