ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 31 जनवरी तक कर दें आवेदन, गरीब बेटियों की शादी को मिलेंगे 51 हजार

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जिले को लक्ष्य मिला है। ऐसे में पात्र व्यक्ति बेटियों की शादी के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। ब्लाक व नगर निकायवार आयोजन किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में सभी वर्गों के ऐसे जरूरतमंद, गरीब परिवार के पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। ऐसी कन्या, जिसकी आयु 8 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है, वे आवेदन कर सकते हैं। सामूहिक विवाह योजना के लिए विकास खण्ड/ नगर निकायों में 31 जनवरी तक आवेदन जरूर कर दें। आवेदन के आधार पर पात्रता का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद फरवरी 2023 में पात्र जोंडो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। सरकार की ओऱ से प्रत्येक जोड़े की शादी के लिए 51 हजार रुपये बजट दिया जाएगा। इसमें 35 हजार वधू के खाते में जाएंगे। 10 हजार के उपहार व छह हजार बारातियों के स्वागत में खर्च होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!