
चंदौली। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह शहाबगंज में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। लोगों ने रन फॉर यूनिटी में शामिल होकर देश की एकता का संदेश दिया।
सुबह करीब 8:30 बजे प्रतिभागियों का जमावड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुआ। इसके बाद एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने सभी को राष्ट्रीय एकता और समरसता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ निश्चय, साहस और संगठन कौशल से देश को एक सूत्र में बांधा। आज का दिन उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर है।
ध्वज संकेत के साथ रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ हुआ। रैली हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मार्ग, थाना चौराहा होते हुए ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंची। पूरे रास्ते प्रतिभागियों ने “एकता जिंदाबाद”, “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे जोशीले नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। पुलिस बल के जवान मार्च के साथ-साथ यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर रैली का समापन एक जनसभा के रूप में हुआ। वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान और उनके राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत आज तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और ऐसे समय में आपसी भाईचारे, अनुशासन और एकता को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर उप निरीक्षक रामचंद्र शाही, अंगद सिंह, रतीश कुमार, राम सूचित दुबे, अजय जायसवाल, सुरेंद्र मोदनवाल, महमूद आलम, देवानंद महर्षि, राजन सिंह, अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, बब्बू मिश्रा, कुन्दन चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, समाजसेवी, व्यापारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

