
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के यार्ड पोस्ट के समीप मुंबई मेल से कटकर आरपीएफ दरोगा की मौत हो गई। सूचना के बाद अलीनगर पुलिस और आरपीएफ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मऊ के जखनिया निवासी आरपीएफ दरोगा विशाल तिवाली रफीगंज में तैनात थे। सोमवार की रात मुंबई मेल पर सवार होकर डीडीयू जंक्शन जा रहे थे। उसी दौरान डाउन यार्ड ओल्डकार किलोमीटर पोल नंबर 673/8 के पास अचानक ट्रेन से गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होने पर आरपीएफ प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विशाल तिवारी रकी 6 माह पहले बिहार के रफीगंज में तैनाती हुई थी। उनके असामयिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।

