ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्कूलों में रोड सेफ्टी कमेटी का होगा गठन, जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की मीटिंग में दिए निर्देश, सुविधाओं की ली जानकारी  

चंदौली। जिले में स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्कूलों में परिवहन सुविधाओं की जानकारी ली। स्कूली वाहनों की फिटनेस, चालकों की योग्यता और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने स्कूलों में रोड सेफ्टी कमेटी के गठन के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी कमेटी का गठन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य परीक्षण और चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराई जाए। इसके साथ ही चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय द्वारा नामित नोडल शिक्षक और ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को निर्देशित किया कि वे बसों में लगे सभी सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करें। इनमें सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स और आपातकालीन खिड़कियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों की कार्यशीलता समय-समय पर जांची जानी चाहिए ताकि किसी आपात स्थिति में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन से यह भी कहा कि अभिभावक-अध्यापक बैठकों के दौरान स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन पर विशेष चर्चा की जाए। साथ ही उन्होंने चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर भी जोर दिया। अनफिट और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालित हो रहे हैं या लंबे समय से दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया गया है, ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी मान्यता निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

 

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!