ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 150 मरीजों का हुआ परीक्षण, 50 का होगा ऑपरेशन

चंदौली। क्षेत्र के गौड़िहार गांव स्थित लक्ष्मी वाटिका में सोमवार को आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी की ओर से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश आचार्य, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 

शिविर में कुल 150 मरीजों का पंजीकरण कर नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से 50 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं तथा जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता थी उनके लिए लेंस प्रत्यारोपण की व्यवस्था की गई। विधायक ने कहा कि आज के समय में जहां महंगे इलाज से गरीब तबका परेशान है, वहीं इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर समाज के लिए बड़ी राहत हैं। उन्होंने आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

 

पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सहसंयोजक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र शिविर गरीबों को बड़े अस्पतालों की भारी फीस से बचाता है और उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराता है। पूर्व प्रधान उपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मरीजों को जांच से लेकर ऑपरेशन तक हर सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल द्वारा चयनित मरीजों के लिए बस से आने-जाने की व्यवस्था के साथ ही भोजन भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा।

 

आयोजकों ने बताया कि जरूरतमंदों की सुविधा के लिए यह शिविर हर महीने एक दिन आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इससे लगातार लाभ मिलेगा। शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. भरत कुमार गौड़, डॉ. अखिलेश, डॉ. सिमरन और डॉ. प्रिया शामिल रहे। कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व प्रधान अमित सिंह, वीरेंद्र बियार, आशीष पाठक, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, उमेश चौहान, डॉ. के.के. सिंह, पूर्व प्रधान संजय मौर्य, पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता व प्रधान ओमप्रकाश पटेल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!