
चंदौली। पुलिस की ओर से वांछित आरोपितों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके मद्देनजर दो आरोपितों के लगातार आपराधिक गतिविधि को देखते हुए को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने मझवार गांव के सिद्धार्थ पुत्र अजीत सिंह व कंदवा थाना के महुजी गांव निवासी विक्रांत सिंह पुत्र चन्द्र भूषण सिंह के ऊपर 25 हजार का इनम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से नाम घोषित होते ही स्वाट व सर्विलांस कि टीम सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि सिद्धार्थ व आर्यन दोनों हत्या लूट जैसे जघन्य अपराध में सक्रिय है। इनके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा पहले से दर्ज है। इसमें सिद्धार्थ के उपर सेर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 349/25 के तहत धारा 109,110,115(2), 126, 190, 191(2), 191 (3), 324(4)351(2),352 (2), मुकदमा अपराध 161/22 के तहत 307,323,504,506 एससी एसटी एक्ट व अपराध सख्या 169/25 के तहत 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जबकि कंदवा के महुजी निवासी विक्रांत सिंह के ऊपर अपराध संख्या 349/25 के तहत धारा 109,110,115(2),126,190,191(2)191(3)324(4)351(2)35 2 बीएनएस अपराध संख्या 139/22 के तहत धारा 392 व 411 मे धानापुर थाने में था अपराध संख्या 30/23 120बी 386,395,419, 420व 3/25 के तहत सकलडीहा में मुकदमा दर्ज है।
इन दोनों के आपरधिक गतिविधि को देखते हुए 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। ऐसे लोंगो को लोकेशन देने वालों को यह ईनाम दिया जाएगा। वहीं पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ होती है तो यह ईनाम कि धनराशि टीम को दी जाएगी।

