
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध खनन और उपखनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) के पर्यवेक्षण में सैयदराजा पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान राजस्व चोरी और बार्डर चेकिंग से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलकर अवैध बालू-मोरंग लादकर जा रहे 5 ट्रकों को सीज कर दिया गया। वहीं 17 ट्रकों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। अभियान से ट्रक चालकों में खलबली मची रही।
नौबतपुर खनिज विभाग चेक गेट, एनएच-2 हाईवे पर चेकिंग के दौरान अवैध रूप से बालू और मोरंग का परिवहन करते हुए 5 ट्रकों को सीज किया गया। इन ट्रकों के स्वामी और चालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि ये ट्रक बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास (ISTP) के ही बिहार से उत्तर प्रदेश में लाल बालू और मौरंग का परिवहन कर रहे थे। चेकिंग टीम ने पाया कि वाहन स्वामी राजस्व चोरी और बार्डर चेक से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलकर अवैध परिवहन कर रहे थे।
इन ट्रकों को किया सीज
वाहन संख्या UP62CT4734 की जांच में एम-चेक ऐप पर पता चला कि इस वाहन पर पूर्व में की गई प्रवर्तन कार्यवाही से संबंधित ₹27,600 से लेकर ₹27,500 तक की पांच बकाया धनराशियाँ दर्ज हैं। इस पर मु.अ.सं. 335/2025, धारा 72(6) उत्तर प्रदेश खनिज (परिहार) नियमावली 2021 तथा धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त चार ट्रक चेचिस नंबर MAT828048RAB03310, MAT828048RAJ13960, MAT828048SAB03843, और MAT828048РАН09624 बिना आईएसटीपी और बिना नंबर प्लेट के पाए गए। ये वाहन नंबर प्लेट बदलकर और स्वचालित चेक गेट्स को चकमा देकर राजस्व चोरी में संलिप्त पाए गए। इन सभी पर मु.अ.सं. 336/2025, धारा 72(6) यूपी खनिज नियमावली 2021, धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम, तथा धारा 303(2), 319(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त अन्य 12 ट्रकों के विरुद्ध भी प्रवर्तन कार्रवाई की गई, जिनमें से एक ट्रक को मौके पर सीज किया गया।

