ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  विजयादशमी पर चकिया में जलेगा 62 फीट ऊंचा रावण, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन

चंदौली। चकिया नगर के सहदुल्लापुर स्थित हनुमान जी मंदिर पर मंगलवार को श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई और समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 62 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा।

 

मीटिंग में दीपक चौहान को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, संरक्षक पद की जिम्मेदारी पूर्व सभासद राजेश चौहान, पूर्व सभासद उमेश शर्मा और पूर्व प्रधान दीपचंद जायसवाल को दी गई। उपाध्यक्ष पद पर मनोज चौहान, दरोगा चौहान, संगम चौहान और मनीष विश्वकर्मा का चयन हुआ। कोषाध्यक्ष के रूप में विपुल यादव और हिमांशु विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री पद पर अभिषेक यादव, जबकि संगठन मंत्री के रूप में राजकुमार चौहान, विनोद चौहान, राहुल विश्वकर्मा, अनिल चौहान और रोहित चौहान का मनोनयन किया गया। मीडिया प्रभारी की भूमिका मुरली श्याम को दी गई।

 

इसके अलावा कार्यक्रम संचालन व सूचना मंत्री की जिम्मेदारी मनीष चौहान, गोलू चौहान और बबलू चौहान को सौंपी गई। समिति ने नवरात्रि के समापन पर आयोजित होने वाले पारंपरिक आयोजनों की जानकारी भी दी। बताया गया कि विजयादशमी के दिन मां काली जी पोखरे पर 62 फुट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। साथ ही, भरत मिलाप का आयोजन सहदुल्लापुर त्रिमुहानी पर संपन्न होगा।बैठक में प्रमुख रूप से कपूरचंद जायसवाल, राम ललित यादव, राजेश चौहान, दीपचंद जायसवाल, प्यारेलाल सोनकर, भूपेंद्र जायसवाल, सुजीत जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!